यूनीफार्म पहनकर स्कूल आएं बच्चे, सुनिश्चित करें शिक्षक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 21, 2025

यूनीफार्म पहनकर स्कूल आएं बच्चे, सुनिश्चित करें शिक्षक

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलीं शिक्षक पर कार्रवाई के निर्देश

विद्यालय की लाइब्रेरी की पुस्तकों का ठीक तरह से करें रखरखाव

बांदा, के एस दुबे । डीएम जे. रीभा ने शुक्रवार को ब्लाक बड़ोखर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय मवई बुजुर्ग-1 व उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलबई का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय मवई बुजुर्ग के निरीक्षण में उन्होंने छात्र-छात्राओं व अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका, कम्पोजिट ग्रांट रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में तीन सहायक अध्यापक, पांच शिक्षामित्र तैनात किये गये हैं, जिनमें से एक अध्यापक कुसमा देवी के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अध्यापकों को छात्र संख्या के अनुसार छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने और यूनीफार्म में ही बच्चों को विद्यालय आने के

विद्यालय में निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरी की पुस्तकें चेक करतीं डीएम जे. रीभा।

निर्देश दिए। डीएम ने बच्चों से कहा कि वह ड्रेस पहनकर ही स्कूल आएं। विद्यालय की खिड़की को ठीक कराये जाने व स्टोर में सफाई रखने के भी निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय की लाइब्रेरी की पुस्तकों का रखरखाव ठीक प्रकार से करने के निर्देश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलबई में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कक्षा-6 व 7 के विद्यार्थियों से वार्ता करते हुए शिक्षण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिये कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों स्मार्ट क्लास में सिफ्ट में क्लास लगाई जाए। उन्होंने विद्यालय में जल निगम के द्वारा जलापूर्ति के लिए लगाई गई पाइप लाइन से पानी के
बच्चों से पूछतांछ करतीं डीएम जे. रीभा।

लीकेज को तत्काल ठीक कराये जाने और निर्माणाधीन दिव्यांग शौचालय के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व सचिव को विद्यालय में संचालित निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृद्धि लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सहित विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages