मिनी स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को मिला उपचार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 21, 2025

मिनी स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को मिला उपचार

चिकित्सकों ने बेहतर सलाह देते हुए दवाओं का किया वितरण

बांदा, के एस दुबे । बबेरू क्षेत्र के बगेहटा गांव में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से निशशुाल्क मिनी स्वासथ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान ने फीता कटकर शिविर का शुभारंभ किया। मिनी स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मिनी स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया बलगम टीबी और एड्स की जांच की गई। दवाओं का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि बृजेंद्र कुमार ने कहा कि एचआईबी व सिफलिश के बारे में विस्तृत तरीके से बताया और स्वास्थ शिविर परीक्षण में सारी जांचें कराई जा रही है। स्वस्थ शिविर में आए ग्रामीणों की जांचे

स्वास्थ्य शिविर में मौजूद मरीज।

कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अच्छा तो सब कुछ अच्छा है, डॉक्टर विनोद कुमार ने टीबी के लक्षणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि निशुल्क डॉट्स की जांच कराई जाती है और टीबी मरीजों को 500 रुपए भी दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर मे समस्त जांचे भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। डीआईएस दिशा मुन्नालाल प्रजापति ने एचआईवी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित समस्त जानकारी टोल फ्री नंबर 1097 में पूरी जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, टीआई संजय सिंह, राकेश कुमार,अबरार बेग,वर्षा गुप्ता, विष्णु सिंह,फूल सिंह के अलावा बबेरू स्वास्थ्य टीम मौजूद रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages