जल संरक्षण के संकल्प के साथ जागरूकता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 22, 2025

जल संरक्षण के संकल्प के साथ जागरूकता अभियान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जल है तो कल है की थीम को आत्मसात करते हुए लघु सिंचाई विभाग चित्रकूट में अटल भूजल योजना में विश्व जल दिवस पर विशेष कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने जल संरक्षण के महत्व पर विचार साझा किए व जल बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार मिश्रा ने जल संरक्षण की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए किया। कहा कि जल ही जीवन

जल संरक्षण की शपथ लेते अधिकारी व कर्मचारी

का आधार है, व इसके बिना भविष्य की कल्पना असंभव है। नोडल अधिकारी सौरभ सरोज ने अटल भूजल योजना के उद्देश्यों व इससे होने वाले लाभों पर विस्तार से बताया। इसके बाद विभाग के समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सहायक अभियंता सीडी मिश्रा, अवर अभियंता सहित, अटल भूजल योजना के आईईसी एक्सपर्ट अजय श्रीवास्तव, एजी एक्सपर्ट दिलीप कुमार श्रीवास्तव, डीईओ विनोद भट्ट, अवधेश कुमार सहित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages