दो स्कूल बसों और एक चौपहिया वाहनों समेत 10 ओवरलोड ट्रकों को किया गया सीज
बांदा, के एस दुबे । परमिट शर्तों के विरुद्ध फुटकर सवारी ढोने पर सूरत से बांदा आ रही डबल डेकर बस समेत 13 वाहनों को को एआरटीओ प्रशासन ने सीज कर दिया। बस को बस को पपरेंदा चौकी और अन्य वाहनों को क्षेत्र की संबंधित चौकी में खड़ा कराया गया है। एआरटीओ शंकरजी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सूरत शहर से एक डबल डेकर टूरिस्त परमिट बस बांदा आ रही थी। इस बस में फुटकर सवारियां ढोई जा रही थीं, जो परमिट के नियम व शर्तों
![]() |
डबल डेकर बस को रोककर कार्रवाई करते एआरटीओ शंकरजी सिंह। |
के विरुद्ध है। बस को सीज करने की कार्रवाई की गई है। इसी तरह दो स्कूली बसों और एक चौपहिया वाहन में परमिट न होने के कारण सीज करने की कार्रवाई करते हुए तिंदवारी थाना मंडी में खड़ा कराया गया। इसी तरह 10 ओवरलोड मौरंग लदे ट्रकों को कमासिन, बबेरू और तिंदवारी थाने में खड़ा कराया गया है। एआरटीओ ने कहा कि बिना परमिट और वैध कागजातों के सड़क पर दौड़ रहे वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। अभियान लगातार जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment