राष्ट्रपति शासन की मांग
सपा का सरकार को अल्टीमेटम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंडे अब लोकतंत्र की आवाज कुचलने पर आमादा हैं। समाजवादी पार्टी के दलित सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर कथित करणी सेना के हमले ने भाजपा सरकार की पोल खोल दी है। समाजवादी पार्टी के चित्रकूट जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव ने इस हमले को लोकतंत्र पर सीधा हमला करार देते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के लोगों को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है। प्रदेश में हत्या, बलात्कार व अपराधों का ग्राफ आसमान छू रहा है। महिलाओं पर अत्याचार की बाढ़ आ गई है,
लेकिन योगी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आरोप लगाया कि भाजपा प्रायोजित गुंडे खुलेआम उत्पात मचा रहे हैं, और सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए इतिहास के गड़े मुद्दे उछालकर जनता को गुमराह करने में लगी है। समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल से दो टूक कहा कि या तो सरकार को जवाबदेह बनाएँ, या इसे बर्खास्त कर दें। शिव शंकर यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ महाआंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेगी। आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को अब तय करना होगा कि भाजपा का जंगलराज चलेगा या लोकतंत्र बचेगा?
No comments:
Post a Comment