छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालयए कानपुर में कांसे नैरोलैक पेंट का प्लेसमेंट ड्राइव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 26, 2025

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालयए कानपुर में कांसे नैरोलैक पेंट का प्लेसमेंट ड्राइव

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल के माध्यम से रविवार को आयोजित हुई एक कैंपस ड्राइव मे फाइनल राउंड के लिए चयनित छात्रों का कंपनी द्वारा परिणाम घोषित किया गया। प्लेसमेन्ट सेल के निदेशक डॉ संदेश गुप्ता ने बताया कि इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में  कांसे नैरोलैक पेंट कम्पनी द्वारा विश्वविद्यालय कैम्पस के बी टेक केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के अन्तिम वर्ष के छात्रों का ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू एवं पांच एच आर की टीम जिसमें  गणेश शिंदे, सत्येंद्र सिंह, एस.सी. मीना, कुलदीप बाजपेई और मिस शिप्रा शुक्ला द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया को संचालित किया गया। इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त बी.टेक. केमिकल से तीन विजय कीर्ति सिंह, युवराज शुक्ला, कप्तान सिंह व बी.टेक. मैकेनिकल से दो  विशेष नामदेव, विशाल यादव एवं बी. टेक.इलेक्ट्रॉनिक


कम्युनिकेशन से दो निखिल कुमार सिंह, शुभम तिवारी का 4.2 लाख के सालाना पैकेज पर फाइनल राउंड के लिये चयन किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भविष्य के लिए  प्लेसमेंट ड्राइव, इंटर्नशिप एवं ट्रेनिंग के लिए कांसे नैरोलैक पेंट का छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से एमओयू के लिये वार्तालाप भी हुआ है तथा हर वर्ष कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव सी.एस.जे.एम.यू. के माध्यम से कराएगी। कुलपति ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का क्रियान्वयन  सौरभ गुप्ता ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर ने किया। इस अवसर पर डॉ रामेंद्र सिंह निरंजन हेड मैकेनिकल डिपार्टमेंट यूआईइटी, डॉ  अभिषेक चंद्रा हेड केमिकल डिपार्टमेंट यूआईइटी, डॉ विनय सचान प्लेसमेंट इंचार्ज यूआईइटी आदि छात्रों को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages