शहीद क्रांतिकारियों को किया नमन, अर्पित की पुष्पांजिल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 23, 2025

शहीद क्रांतिकारियों को किया नमन, अर्पित की पुष्पांजिल

इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में जेडीयू पदाधिकारियों ने मनाया शहीद दिवस

बांदा, सुखेन्द्र अग्रहरि । जनता दल युनाइटेड की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल की अध्यक्षता में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को उनकी पुण्य तिथि पर नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए गए। बैठक में कहा गया कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को 23 मार्च को फांसी हुई थी। लाला लाजपतराय के देहांत के बाद तेजी से बदले हालात

शहीद दिवस कार्यक्रम के दौरान मौजूद जेडीयू पदाधिकारी।

वर्ष 1919 से लागू शासन सुधार अधिनियमों की जांच के लिए फरवरी 1927 में “साइमन कमीशन” मुम्बई पहुंचा। पूरे देश में साइमन कमीशन का विरोध हुआ। 30 अक्टूबर 1928 को कमीशन लाहौर पहुंचा। लाला लाजपतराय के नेतृत्व में एक जुलूस कमीशन के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था, जिसमें भीड़ बढ़ती जा रही थी। जदयू पदाधिकारियों ने शहीद क्रांतिकारियों को नमन किया। इस दौरान जेडीयू जिला अध्यक्ष बांदा उमा कांत सविता, जेडीयू जिला अध्यक्ष बांदा समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ ,जिला महासचिव जेडीयू अखिलेश सिंह यादव, काशी प्रसाद याज्ञिक, जिला अध्यक्ष नगर विकास प्रकोष्ठ, नीरज सिंह जदयू जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, अवधेश कुमार वर्मा,विद्या भूषण पटेल आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages