रंगारंग कार्यक्रमों से हुआ महोत्सव का आगाज, शहनाज के भजनों पर झूमे लोग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 23, 2025

रंगारंग कार्यक्रमों से हुआ महोत्सव का आगाज, शहनाज के भजनों पर झूमे लोग

जीआईसी ग्राउंड में आयोजित बांदा महोत्सव में कुलदीप चौहान और अभिषेक ने भी दी शानदार प्रस्तुति

अनुपमा की टीम ने कथक नृत्य से मन मोहा, बुंदेलखंडी दीवारी की लाठी की चटचटाहट भी गूंजी

बांदा, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला पर्यटन व संस्कृति परिषद और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित बांदा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कथावाचक प्रेमभूषण राजन महाराज, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, मंडलायुक्त अजीत कुमार, जिलाधिकारी जे. रीभा, समेत जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित किया। जीआईसी ग्राउंड में आयोजित महोत्सव में शनिवार को नटराज नृत्य संस्थान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बुंदेलखंड का लोकप्रिय दीवारी नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया। महोत्सव में कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए महाभारत काल से संबंधित श्रीकृष्ण भगवान द्वारा द्रौपदी की रक्षा से संबंधित नित्य एवं संगीत का कार्यक्रम रानी दुर्गावती नृत्य समिति ने प्रस्तुत किया। इसके बाद महाकुंभ अमृत वर्षा का कार्यक्रम रश्मि गुप्ता मिश्रा और होली नृत्य कार्यक्रम के तहत

महोत्सव में भजन प्रस्तुत करतीं ख्याति प्राप्त गायिका शहनाज अख्तर।

राधा कृष्ण की होली कार्यक्रम का मंचन हुआ। महोत्सव में अनुपमा त्रिपाठी की टीम ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि ख्याति प्राप्त भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अभिषेक मिश्रा व कुलदीप सिंह, कुलदीप सिंह चौहान इंडियन आईडल के कार्यक्रमों की प्रस्तुति शानदार रही। महोत्सव में सत्यांशु पटेल द्वारा भजन गायक भी किया। टेल व शहनाज अख्तर (जबलपुर) द्वारा भजन गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया
महोत्सव में मौजूद मंडलायुक्त, डीएम, जनप्रतिनिधि व अन्य।

किया गया। कुलदीप चैहान, विजेता इंडियन आइडल व अभिषेक राजपूत बालीबुड गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा। महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत लोक गायन, कथक नृत्य सरस्वती संस्थान लखनऊ ने गजल व शास्त्रीय गायन का कार्यक्रम उस्मान मीर गुजरात के द्वारा आयोजित किया जायेगा। सुनील पाल व राजन श्रीवास्तव द्वारा लाफ्टर-शो का कार्यक्रम भी महोत्सव में आयोजित किए जाएंगे। रात में देश के सुप्रसिद्ध कवियों के द्वारा कवि सम्मेलन जिसमें सुरेन्द्र शर्मा, गजेन्द्र प्रियान्शु, सुदीप भोला, मणिका दुबे आदि अन्य प्रख्यात कवि भाग लेंगे। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में लोक गायन स्थानीय कलाकारों के द्वारा आयोजित किया किया गया, जिसमें बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध लोकगीत व अन्य लोक परंपरा के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। महोत्सव कार्यक्रम में
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।

मुख्य कलाकार सुनील पाल, गायक कुलदीप चौहान, राजन श्रीवास्तव, शहनाह अख्तर व उसमान मीर के द्वारा अपनी प्रस्तुती कर मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होंगे। महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष वंदना गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत ,विधायक सदर प्रतिनिधि रजत सेठ, एमएलसी बाबूलाल तिवारी के प्रतिनिधि व अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार व अमिताभ यादव समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages