सम्पत्ति के विवाद में मां ने बेटे पर मढ़े गंभीर आरोप - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 26, 2025

demo-image

सम्पत्ति के विवाद में मां ने बेटे पर मढ़े गंभीर आरोप

हाते में बिना सहमति कार्यक्रम कराए जाने की भी कही बात

फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी तीस अप्रैल को ब्राह्मण चेतना सेवा संस्थान की ओर से शहर के कलक्टरगंज स्थित स्व0 कमल किशोर तिवारी के हाते में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बाबत स्व0 कमल किशोर तिवारी की पत्नी रामलली तिवारी ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हाते में सहखातेदार की बिना सहमति के कार्यक्रम कराया जाता है। जो सही नहीं है। उन्होने बताया कि हाता में उनके पुत्र संजय कुमार, राजेश कुमार व अखिलेश कुमार काबिज व दाखिल हैं। सहखातेदार अखिलेश से आयोजन के संबंध में किसी प्रकार की सहमति नहीं ली गई। इस हाता का आराजी सं0- 2115 है। पैतृक धन सम्पत्ति व प्रापर्टी पर बड़ा भाई संजय उर्फ पप्पू तिवारी जबरन

5
पत्रकारों से वार्ता करतीं स्व0 कमल किशोर तिवारी की पत्नी रामलली तिवारी।

35 वर्ष से कब्जा किए हैं। उनके अलावा रिश्तेदारों के कहने के बावजूद भी बटवारा नहीं कर रहा है। जिससे उनके तीनों पुत्रों के मध्य आपसी विवाद चल रहा है। उन्होने बताया कि संजय व राजेश ने उनका गला दबाकर मारपीट भी किया था। जिसकी रिपोर्ट भी उन्होने दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं ऐसे कई विवाद हैं जो सामने लाना जरूरी है। उन्होने कहा कि संस्थान द्वारा आयोजित परशुराम जयंती के नाम पर समाज से अकूत चंदा भी वसूला जाता है। जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं है। उन्होने समाज के लोगों का आहवान किया कि ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत न करें। ऐसे लोगों का बहिष्कार किया जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *