दिव्यांग विद्यार्थियों को वितरित किए गए सहायक उपकरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 27, 2025

दिव्यांग विद्यार्थियों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में गुरुवार को समर्थनम ट्रस्ट फॉर डिसेबल्ड संस्था बेंगलुरु द्वारा दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को ज्योति आई प्रो स्मार्ट विजन ग्लास सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पाण्डेय ने कहा कि समर्थनम ट्रस्ट द्वारा दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को प्रदान किए जा रहे उपकरणों से विद्यार्थियों को नई तकनीक के साथ अपने जीवन को आगे ले जाने में मदद मिल रही है। समर्थनम ट्रस्ट के मुथूराज व रमेश ने भविष्य में इस तरह के


कार्यक्रम को और भी बड़ा स्वरूप देने की बात कही। इस मौके पर कुलाधिपति जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के निजी सचिव आरपी मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ रवि प्रकाश शुक्ला, अधिष्ठाता मानविकी संकाय डॉ विनोद कुमार मिश्रा, अधिष्ठाता शिक्षा संकाय डॉ निहार रंजन मिश्रा, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ हरिकांत मिश्रा, प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ दलीप कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages