स्वाभिमान सम्मान समारोह, पीडीए की एकजुटता से 2027 में समाजवादी सरकार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 10, 2025

स्वाभिमान सम्मान समारोह, पीडीए की एकजुटता से 2027 में समाजवादी सरकार

एकजुट होने का आह्वान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर गुरूवार को चित्रकूट विधानसभा के पहाड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत चौरा के भोला पुरवा में एक स्वाभिमान स्वमान समारोह और पीडीए चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के जिलाध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह यादव ने की, और संचालन शिक्षक सभा के सरोज यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बांदा लोकसभा सांसद श्रीमती कृष्णा पटेल और शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव श्री रामधनी यादव उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में पीडीए के समस्त सदस्यों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह यादव ने पीडीए के सभी सदस्यों से अपील की कि वे एकजुट होकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की दी हुई धरोहर संविधान और आरक्षण की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही कमजोर और शोषित वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई है, और हमें इस आंदोलन को और मजबूत करना होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सूरज सिंह पटेल ने संविधान की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संजीवनी का काम करता है, और हमें बाबा साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए संगठित होकर काम करना होगा।  


पीडीए जनचौपाल में बोलते जिलाध्यक्ष

बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल ने बताया कि हमें बाबा साहब द्वारा दिए गए वोट के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा और अपनी एकजुटता को बनाए रखना होगा। सांसद प्रतिनिधि डॉ. अंकुर पटेल ने पीडीए के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से पीडीए ने बांदा से समाजवादी पार्टी की सांसद को जिताया, उसी प्रकार आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुमत दिलवाकर माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाई जाएगी। इस अवसर पर सांसद श्रीमती कृष्णा पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, और वे जनता के हर दुःख में उनके साथ खड़ी रहेंगी। उन्होंने विकास कार्यों को निरंतर गति देने की बात की और जनता से अपना समर्थन बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कोआपरेटिव के पूर्व चेयरमैन श्री लवलेश यादव, पूर्व प्रधान रामगोपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, अमर पटेल, अजय यादव, रामधनी यादव, रामनरेश वर्मा, रामकिशोर कुरील, और अन्य सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर पीडीए की ताकत को बढ़ाने और आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने के संकल्प को दोहराया।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages