एनपीएस-यूपीएस मंजूर नहीं, ओपीएस तक जारी रहेगा संघर्ष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 1, 2025

एनपीएस-यूपीएस मंजूर नहीं, ओपीएस तक जारी रहेगा संघर्ष

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस

फतेहपुर, मो. शमशाद । अटेवा/एनएमओपीएस के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने शिक्षक एवं कर्मचारी को एक साथ लेकर नहर कॉलोनी में एनपीएस व यूपीएस के विरोध में काला दिवस मनाया। शिक्षकों एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एक सभा की। जिसमें सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपी जा रही एनपीएस व यूपीएस व्यवस्था का विरोध किया। पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा कि एनपीएस तो बुरा था ही यूपीएस उससे भी ज्यादा खराब है। सरकार की यह व्यवस्था हमें स्वीकार नहीं है। डाक विभाग के शत्रघ्न लाल ने कहा कि सबसे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को यह यूपीएस प्रभावित करेगा। इसलिए सभी एक होकर इसका विरोध करें। अटेवा जिला संयोजिका डॉ असफिया मजहर ने सभी मातृ शक्तियों को संबोधित कर कहा कि एकजुटता बनाए रखें। पेंशन अवश्य बहस होगी। अटेवा जिलाध्यक्ष निधान सिंह ने कहा कि हमारा संघर्ष ओपीएस मिलने तक जारी रहेगा। एनपीएस-यूपीएस

काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन करते विभागों के कर्मचारी।

स्वीकार नहीं है। आगे हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होने बताया कि एक मई को दिल्ली के जंतर मंतर में पूरे देश का कर्मचारी शिक्षक एनपीएस-यूपीएस के विरोध में धरना करेगा। बैठक के बाद सभी कर्मचारी नहर कॉलोनी से काले परिधान में झंडा, तख्ती, बैनर के साथ पैदल मार्च करते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पटेल नगर, पत्थरकटा चौराहा से विद्यार्थी चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग, जल निगम, डाक विभाग, उत्तर प्रदेश कृषि मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, जिला कोषागार संघ, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, सेवायोजन, विभाग विद्युत विभाग, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, सिंचाई विभाग, मत्स्य पालन, जिला पूर्ति विभाग, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा आदि विभागों से कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages