शानू गुप्ता की पहल से चित्रकूट व दिल्ली के बीच जुड़ी श्रद्धा की डोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 13, 2025

शानू गुप्ता की पहल से चित्रकूट व दिल्ली के बीच जुड़ी श्रद्धा की डोर

सीएम रेखा गुप्ता को कामदगिरि का आमंत्रण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि -  भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट अब दिल्ली की सियासी धड़कनों से जुड़ती दिखाई दे रही है। दिल्ली की सीएम श्रीमती रेखा गुप्ता से राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने औपचारिक मुलाकात की और उन्हें चित्रकूट भ्रमण का ससम्मान निमंत्रण दिया। इस भेंट में शानू गुप्ता ने सीएम रेखा गुप्ता को भगवान कामतानाथ की पावन तस्वीर व वैजयंती माला भेंट की। इस धार्मिक उपहार के माध्यम से उन्होंने चित्रकूट की आध्यात्मिक महिमा को रेखांकित करते हुए कहा कि चित्रकूट केवल धर्म की भूमि नहीं, आस्था, संस्कृति और आध्यात्म का जीवंत संगम है, जहां आकर आत्मा को शांति मिलती है। शानू गुप्ता ने बताया कि सीएम

सीएम रेखा गुप्ता के साथ शानू गुप्ता

रेखा गुप्ता व उनके परिवार का चित्रकूट से पुराना और आत्मीय संबंध रहा है। अभी हाल ही में उनके पति मनीष गुप्ता चित्रकूट की धार्मिक यात्रा पर आए थे और चित्रकूट के धार्मिक स्थलों का दर्शन किया। सीएम रेखा गुप्ता ने भी इस आमंत्रण पर आत्मीयता से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चित्रकूट भारत की आध्यात्मिक पहचान है। इस धरती पर आना सौभाग्य की बात है। जल्द ही मैं अपने परिवार और टीम के साथ चित्रकूट दर्शन हेतु योजना बनाऊंगी। सीएम के सहयोगी नरेश जैन, धीरज, विशाल पांडेय, मोहित आदि जन प्रतिनिधि भी लगातार राजधानी के नागरिकों की समस्याओं और जनभावनाओं को सीएम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages