संस्कार, शिक्षा व समर्पण की त्रिवेणी बना प्राथमिक विद्यालय चकजाफर का वार्षिकोत्सव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 7, 2025

संस्कार, शिक्षा व समर्पण की त्रिवेणी बना प्राथमिक विद्यालय चकजाफर का वार्षिकोत्सव

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पहाड़ी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चकजाफर में रविवार को शिक्षा, संस्कार और समर्पण की अनूठी मिसाल देखने को मिली। स्कूल चलो अभियान में वार्षिकोत्सव, प्रवेशोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन अत्यंत भव्य और प्रेरक रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा ने विद्यालय की रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया, जिससे न केवल वे प्रोत्साहित हुए, बल्कि अन्य छात्र भी प्रेरित नजर आए। स्टार ऑफ द चाइल्ड की श्रेणी में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया, जिसमें श्रीमती सविता देवी को विशिष्ट सम्मान प्राप्त हुआ। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका

बच्चों को सम्मानित करतेें अधिकारी

श्रीमती शिल्पा चौहान ने बताया कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास कोु गतिविधि आधारित शिक्षण को प्राथमिकता देता है, जिसमें अभिभावकों की सहभागिता और संवाद को विशेष महत्व है। बीएसए बीके शर्मा ने कहा कि जहाँ मेहनत होती है, वहाँ ईश्वर का वास होता है। उन्होंने विद्यालय स्टाफ की कार्यशैली की खुले दिल से सराहना की और अभिभावकों से अपील की कि वे शासकीय विद्यालयों पर भरोसा करें, क्योंकि यहां कार्यरत शिक्षक निजी स्कूलों से कहीं अधिक समर्पित व योग्य हैं। कार्यक्रम की सफलता में धीरेंद्र कुमार, नोडल संकुल शिक्षक हीरालाल सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी, एवं अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages