महिला प्रधान के बेटों व नाती सहित की तीन की दिन-दहाड़े हत्या - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, April 8, 2025

demo-image

महिला प्रधान के बेटों व नाती सहित की तीन की दिन-दहाड़े हत्या

तीन हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस : एडीजी

फतेहपुर, मो. शमशाद । फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में ट्रिपल मर्डर के बाद भारी संख्या में पुलिस पर मौजूद है। एडीजी भानु भास्कर सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं परिवार में अब महिलाओं के अलावा पुरुष सदस्य कोई भी नहीं बचा है। 80 साल की बुजुर्ग मां ने योगी सरकार से आरोपियों के एनकाउंटर और बुल्डोजर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंचे एसपी धवल जायसवाल, एड़ीजी मानु भास्कर, आईजी प्रयागराज ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया।

1
घटनास्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ करते एडीजी, आईजी व एसपी।

गौरतलब है कि आरोपी काफी दबंग बताए जाते हैं। 25 वर्षों तक ग्राम प्रधानी करने के बाद इस बार मृतक पप्पू सिंह ने उनके हाथों से प्रधानी छीनी थी। इसी बात को लेकर आए दिन दोनो पक्षों में विवाद होता था। आज भी आरोपियों और मृतक पक्ष में पहले एक-दूसरे को गाली-गलौज की। इसके बाद मृतक जब यह तीनों लोग बाइक से बैठ कर खेतों की ओर जा रहे थे, तभी सड़क के बीचो-बीच ट्रैक्टर लगाकर पहले से हथियार लिए बैठे लोगों ने एक-एक करके तीनों को मौके पर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों की माने तो हत्या की वरदात को लगभग पांच लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। एडीजी के अनुसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करतेे हुए तीन हमलावरों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *