सनसनी : किसान नेता व परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, April 8, 2025

demo-image

सनसनी : किसान नेता व परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या

तहिरापुर चौराहे के समीप ट्रैक्टर सवार दबंगों ने घटना को दिया अंजाम

घटना के हर पहलू की कराई जा रही जांच, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : एडीजी

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अखरी में मंगलवार को दिनदहाड़े हुए तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। वर्चस्व की जंग में एक किसान नेता और उसके परिवार के दो सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान किसान नेता विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह (50), उनका पुत्र अभय सिंह (22) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है तीनों बाइक पर सवार होकर तहिरापुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि तभी ट्रैक्टर पर सवार दबंगों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पप्पू सिंह की मां राम दुलारी (80) वर्तमान में गांव की प्रधान हैं, जबकि पप्पू सिंह स्वयं गांव की राजनीति में सक्रिय थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के पीछे गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उसके बेटे का हाथ हो सकता है। आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई इस नरसंहार की बड़ी वजह मानी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही हथगांव, सुल्तानपुर घोष और हुसेनगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शव उठाने से रोक दिया, लेकिन बाद में एडीजी भानु भास्कर, आईजी प्रयागराज, एसपी धवल जायसवाल सहित अन्य उच्चाधिकारियों के हर संभव सहायता करने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के दिये गये आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को पोस्टमार्टम कराने के लिये शव दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच काफी गुस्सा है। तमाम ग्रामीण तो खुलेआम एक स्थानीय भाजपा नेता को दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि अगर संरक्षण नहीं होता तो शायद तीन-तीन हत्याएं करने की दबंग आरोपी हिम्मत नहीं जुटा पाते। पुलिस के उच्चाधिकारियों के अनुसार घटना में शामिल तीन लोंगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। एडीजी प्रयागराज ने कहा कि घटना की हर पहलू पर जांच कराई जा रही है। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जायेगा।

2
 मृतक किसान नेता व परिवार के दोनों सदस्य।

मृतक परिवार में नहीं बचा कोई मर्द

फतेहपुर। जिले के अखरी गांव में मंगलवार की सुबह हुए तिहरे हत्याकांड के बाद प्रधान परिवार में अब कोई पुरूष नहीं रह गया। ग्राम प्रधान 80 वर्षीय रामदुलारी के दो पुत्र पप्पू सिंह व रिंकू सिंह थे। पप्पू के एक पुत्र अभय था और उनकी पत्नी का कई साल पहले निधन हो गया था। छोटे भाई रिंकू के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे की उम्र करीब तीन से चार साल बताई जा रही है, जबकि छोटा अभी छः माह के लगभग है। इन अबोध बच्चों के पालन-पोषण का क्या होगा ये सवाल घटना स्थल पर मौजूद हर जुबां पर था।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *