ट्रिपल हत्याकाण्ड : थानाध्यक्ष व दरोगा निलंबित - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, April 12, 2025

demo-image

ट्रिपल हत्याकाण्ड : थानाध्यक्ष व दरोगा निलंबित

घटना के चार दिन बाद एसपी ने की कार्रवाई 

फतेहपुर, मो. शमशाद । हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुआ ट्रिपल हत्याकाण्ड लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हत्याकाण्ड के बाद ग्रामीणों के साथ-साथ परिवारीजनों का आक्रोश साफ दिखाई दिया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक धवल जायवाल ने घटना के चार दिन बाद हथगाम थानाध्यक्ष के साथ-साथ उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि अखरी गांव में आठ अप्रैल की सुबह चुनावी रंजिश में भाकियू नेता एवं वर्तमान प्रधान के पुत्र के अलावा भाई व बेटे की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी ग्रामीणों ने सवालिया निशान लगाए थे। साथ ही हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी मांग

5
निलंबित थानाध्यक्ष व दरोगा।

की थी। जिस पर पुलिस ने ग्रामीणों की सभी मांगे मानते हुए सभी हत्यारों को जहां गिरफ्तार कर लिया वहीं अब पुलिस अधीक्षक का हंटर भी पुलिस पर चला है। एसपी ने हथगाम थानाध्यक्ष निकेत भारतद्वाज व उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने कहा कि कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। उन्होने कहा कि पुलिसिया लापरवाही पर दोनों उपनिरीक्षकों को निलंबित किया गया है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *