नकाबपोश बाइक सवार ने दिनदहाड़े दो युवकों को मारी गोली - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, April 8, 2025

demo-image

नकाबपोश बाइक सवार ने दिनदहाड़े दो युवकों को मारी गोली

दोनों घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

मामले को संदिग्ध बता रहे हैं क्षेत्राधिकारी नगर, होगी जांच

बांदा, के एस दुबे । शहर के मर्दननाका मोहल्ले में दिनदहाडे़ नकाब पोश बाइक सवारो ने तमंचे से दो युवको को गोली मार दिया। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शहर के मढि़यानाका मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय सुशील पुत्र गोकुल दास सोने चांदी के जेवरात बनाने का काम करता था। वह शहर के मर्दननाका मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है। मंगलवार की दोपहर हाथी खाना मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय नईम पुत्र मोहम्मद फरीद सुशील के घर मिलने गया

08bp09
घायल नईम

था। दोनो लोग घर के बाहर खड़े हो कर बात चीत कर रहे थे। तभी एक बाइक में सवार होकर आए नकाबपोश दो युवको ने तमंचा से गोली मार दी। गोली सुशील के दाहिने हाथ की उंगली मे और नईम के दाहिने जांघ में लगी। इससे दोनों लोगो घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को ईिरक्शा में लाद कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके सीओ सिटी अस्पताल पहुंच गए। मामले की जांच पड़ताल किया। घायल सुशील का कहना है कि उसे कई दिनो से फोन पर धमकी मिल रही थी।
08bp10
घायल सुशील।

उसने इसका प्रार्थना पत्र भी कोतवाली में दिया था। उधर सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध है। दोनों के बयानो में विरोधाभास है। मोहल्ले के लोगो ने भी ऐसी घटना होने की बात नही बताई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *