नारी सशक्तिकरण की नई पटकथाः विजय रहाटकर के नेतृत्व में ऐतिहासिक बैठक संपन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 23, 2025

नारी सशक्तिकरण की नई पटकथाः विजय रहाटकर के नेतृत्व में ऐतिहासिक बैठक संपन्न

बाल विवाह पर जताई चिंता

अधिकारियों ने दिया आश्वासन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजय रहाटकर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक का हुई, जिसमें मंडलायुक्त अजीत कुमार सहित मंडल के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक महिलाओं के कल्याण को संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत और सुधारात्मक सुझावों पर केंद्रित रही। बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना, स्वाधार गृह, वन स्टॉप सेंटर योजनाओं पर समीक्षा की गई। श्रीमती रहाटकर ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं का वास्तविक लाभ सिर्फ कागजों में नहीं, हकीकत में महिलाओं तक पहुँचना चाहिए। सुझाव दिया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए

महिला आयोग अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देते मंडलायुक्त अजीत कुमार

व सफल ग्राम प्रधानों को सम्मानित करें। बाल विवाह पर चिंता जताते हुए कहा कि कोविड के बाद इसके मामलों में वृद्धि हुई है, इसलिए हर जिले में एक विशेष महिला ग्रामसभा का आयोजन करें। महिला पुलिस थानों की भूमिका पर चर्चा करते हुए उन्होंने पारिवारिक विवादों के प्रति संवेदनशील काउंसलिंग और सहयोगी वातावरण पर बल दिया। साथ ही, थानों में महिलाओं के लिए शौचालय व परामर्श केंद्र की व्यवस्था की भी सिफारिश की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ योजनाओं की समीक्षा नहीं, बल्कि नारी शक्ति को आत्मबल देने की दिशा में एक प्रभावी पहल है। मुख्य विकास अधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages