त्यागी इंटर कॉलेज की सरिता ने इंटर में तो सीपी सिंह आवासीय विद्यालय के धीरेंद्र कुमार ने हाई स्कूल परीक्षा में मारी बाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 25, 2025

त्यागी इंटर कॉलेज की सरिता ने इंटर में तो सीपी सिंह आवासीय विद्यालय के धीरेंद्र कुमार ने हाई स्कूल परीक्षा में मारी बाजी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा घोषित हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में यूपी की मेरिट में वैसे तो जिले का सूपड़ा साफ रहा लेकिन जिले की टॉप 10 मेरिट सूची में तमाम छात्रों ने स्थान पाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार हाई स्कूल परीक्षा में  सीपी सिंह आवासीय विद्यालय  चकमाली के धीरेंद्र कुमार ने 94.17 फीसदी अंक और हासिल कर हाई स्कूल परीक्षा में टॉप किया है जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार ग्रामीण क्षेत्र के त्यागी इंटर कॉलेज ऐंचवारा की छात्रा कुमारी सरिता देवी ने 92.40 अंक हासिल कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इसी क्रम में हाई स्कूल की टॉप 10 सूची में धीरेंद्र कुमार के बाद ज्ञान भारती के सूरज कुमार, पीयूष मिश्रा, शिवांश पटेल रविकेश एस द्विवेदी इसी तरह बैजनाथ भारद्वाज के सुमित यादव रविंद्र सिंह तेजस्वी यादव राहुल चक्रवर्ती शांतनु पांडेय ने स्थान पाया है जबकि

जिले के टॉपर छात्र

चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के सौरभ विश्वकर्मा ने नवां स्थान हासिल किया है इसी तरह जीडी एनडी के ओंकार निषाद और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोदवारा की श्रद्धा सिंह व अनन्या ने भी जिले की मेरिट में स्थान पाकर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है ।जबकि ग्रामीण क्षेत्र के एस एस  सिंह इंटर कॉलेज खोपा की श्रेया मिश्रा ने दसवां स्थान पाया है।  इसी तरह इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की टॉप 10 जनपद स्तरीय सूची में सरिता देवी के अलावा ज्ञान भारती के हरि ओम अग्रहरि गौरव सिंह प्रिया देवी दीपेंद्र विश्वकर्मा आदित्य केशरवानी और चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के विनायक भास्करम आयुष सिंह आयुष मिश्रा सुमित कुमार आरती देवी ने बाजी मारी  इसी क्रम में कृषक इंटर कॉलेज भौंरी के रविकांत शुक्ला ,गंगा प्रसाद जन सेवा इंटर कॉलेज की छात्रा काजल ने भी स्थान बनाने में कामयाब रही है जीडीएनडी की दिव्यांशी मिश्रा को दसवां स्थान मिला है। मेधावी छात्रों के घरों में जश्न का माहौल है विद्यालयों में इन छात्रों को गुरुजनों ने माल्यार्पण किया और मिष्ठान खिलाकर बधाई दी उनका उत्साहवर्धन किया मेरिट पाने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई  और छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages