चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रामनवमी के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम व कामदगिरि स्वच्छता समिति ने मिलकर कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर एक महासफाई अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम में राकेश केसरवानी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल सफाई करना है, बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। विशेष रूप से पॉलीथिन के प्रयोग को लेकर चेतावनी दी और बताया कि कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में पॉलीथिन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। लोगों से अपील की कि वे पॉलीथिन का उपयोग न करें और इस
![]() |
सफाई में लगे समिति सदस्य |
प्रतिबंध को गंभीरता से लें। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने भी इस अभियान में भाग लिया और सभी से अनुरोध किया कि वे कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर होने वाले भंडारों में थर्माकोल, प्लास्टिक गिलास, चम्मच और अन्य प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग न करें। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के शिवा कुमार, कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, जितेंद्र केसरवानी, राजेंद्र त्रिपाठी, अंकुर केसरवानी, सफाई नायक जानकी कुशवाह और सफाई कर्मचारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment