2 कुन्तल 60 किग्रा गांजा बरामद
छह पहिया वाहन बरामद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ उत्तर प्रदेश फील्ड इकाई प्रयागराज और कोतवाली कर्वी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 2 कुन्तल 60 किलोग्राम गांजा और एक 06 पहिया टाटा कंटेनर वाहन को जब्त किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो0 मोईन और सुनील कुमार पण्डित शामिल हैं, जो बिहार राज्य के वैशाली जिले के निवासी हैं। एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर छत्तीसगढ़ से एक 06 पहिया टाटा कंटेनर वाहन में
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
गांजे की बड़ी खेप लायी जा रही है और वह कर्वी की ओर बढ़ रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ और कोतवाली कर्वी पुलिस की संयुक्त टीम ने देवांगना घाटी में वाहन की चेकिंग की और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों से 1 मोबाइल फोन और 1210 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कंटेनर वाहन में 26 बोरी रबर स्क्रैप की आड़ में 27 पैकेटों में गांजा छिपाकर रखा गया था। इलेक्ट्रॉनिक तराजू से गांजे का वजन करने पर कुल 2 कुन्तल 60 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस मामले में कोतवाली कर्वी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। साथ ही, 06 पहिया टाटा कंटेनर वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
No comments:
Post a Comment