चेयरमैन व ईओ ने डीईसी के तीन वर्ष पूर्ण होने पर दिया सम्मान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 4, 2025

चेयरमैन व ईओ ने डीईसी के तीन वर्ष पूर्ण होने पर दिया सम्मान

पोर्टल पर पंजीकृत कार्मिकों के बीच पीपी किट का किया वितरण

फतेहपुर, मो. शमशाद । डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में नगर पालिका परिषद कार्यालय में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन सीमित के सदस्य स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्य ट्यूलिप स्वच्छ योद्धा स्वच्छ चैंपियन उत्कर्ष कार्य करने वाले सफाई कर्मियों व कर्मचारियों का सम्मान मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट एवं अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने किया। 

कार्मिको के बीच पीपी किट का वितरण करते अध्यक्ष व ईओ।

अध्यक्ष, ईओ व जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने उत्साहवर्धन करते हुए तकनीकी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में नमस्ते पोर्टल पर पंजीकृत साहित्यिक टैंक संबंधी कार्मिकों को पीपी किट का वितरण सभी नगर निकायों के कर्मचारियों को किया। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, शारदा वर्मा, संजय लाला श्रीवास्तव, अतीश पासवान, आशु सिंह, विवेक नागर, ऋतिक पाल, गुड्डू यादव, पवन द्विवेदी, शहजाद अनवर, आफताब अहमद, भिक्कू मामा, राम सिंह पटेल, अरुण यादव, नफीस अहमद, अलाउद्दीन हयात, अखिलेश कुमार के अलावा सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, आरके चंद्राकर, मोहम्मद हबीब, सौरभ तिवारी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages