लगातार करें गश्त, हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए पैनी निगाह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 16, 2025

लगातार करें गश्त, हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए पैनी निगाह

डीआईजी व एसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

मादक पदार्थ तस्करों, इनामियां अपराधियों पर की जाए कार्रवाई

बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार रात को डीआईजी राजेश एस और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में मौजूद रहे राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि लगातार गश्त की जाए। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटरों पर पैनी निगाह रखते हुए इनामियां अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका निस्तारण करने में कोताही न बरती जाए। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र ने जनपद में अपराधों की रोकथाम व शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटर, ईनामिया, टॉप टेन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वाले अपराधियों पर त्वरित व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। सभी अपने-अपने कार्यालयों व थानों

मासिक अपराध समीक्षा बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी।

पर प्रभावी जनसुनवाई सुनिश्चित करें। आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुन उनका त्वरित निस्तारण किया जाए। अपराध की रोकथाम में पैदल गस्त की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होने निर्देशित किया किया भीड़ वाले और संवेदनशील स्थानों पर नियमित पैदल गस्त करें साथ ही रात्रि गस्त पार्टी को भी प्रभावी तरीके से क्रियाशील करें। महिला सुरक्षा पर संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही करते हुए एंटी रोमियो स्क्वायड तथा मिशन शक्ति मोबाइल टीम को लगातार स्कूलों, कॉलेजों, धार्मिक स्थलों और मुख्य बाजारों में चेकिंग के लिए सक्रिय किया जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages