चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नन्हें मुन्ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित विश्वस्तरीय शैक्षिक संस्था माई छोटा स्कूल की एक शाखा का शुभारंभ तरौंहा में किया गया। इस मौके पर स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक और समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे। विद्वान पंडित सूरज प्रसाद पांडेय के वैदिक मंत्रोचारणों के बीच मुख्य अतिथि बुंदेली प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र प्रकाश द्विवेदी एवं सभासद शंकर प्रसाद यादव ने फीता काटकर माई छोटा स्कूल का शुभारंभ किया ।
![]() |
| फीता काटाकर शुभारंभ करते सभासद शंकर यादव |
कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि यह छोटा स्कूल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है। सभासद शंकर यादव ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह स्कूल बहुत ही कारगर साबित होगा, खेल-खेल में शिक्षा की यह योजना बच्चों के अनुकूल रहेगी और बच्चों में शिक्षा के प्रति एक भावना विकसित होगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शोभा गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि वह नन्हे मुन्ने बच्चों में संस्कार विकसित करके उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए तैयार करेगीं ताकि भविष्य में वह एक अच्छे नागरिक बन सके। इस अवसर पर विवेक गुप्ता, मोनिका गुप्ता, अभिलाष सोनी, नरेश चंद्र सोनी, अमृता गुप्ता, बीएल सरोज के अलावा तमाम अभिभावक व नन्हे मुन्ने बच्चे मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment