हिंदी फिल्म रहनुमा के पोस्टर का फस्ट लुक जारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 27, 2025

हिंदी फिल्म रहनुमा के पोस्टर का फस्ट लुक जारी

यू-ट्यूब चैनल पर अगले माह रिलीज होगी फिल्म : नदीम 

फतेहपुर, मो. शमशाद । एनजे फिल्क प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म रहनुमा के पोस्टर का फस्ट लुक जारी किया गया। जिसमें फिल्म के सभी कलाकारों में काफी उत्साह दिखाई दिया। बाता दें कि फिल्क के निर्माता/निर्देशक नदीम जावेद ने बताया कि हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत से फिल्म में काम किया है जो कि काबिले तारीफ है। हमारी टीम की मेहनत से बनी फिल्म रहनुमा जो कि अगले महीने हमारे यू-ट्यूब चैनल एनजे फिल्म प्रोडक्शन पर रिलीज होगी। हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें और अपना प्यार व आशीर्वाद पूरी टीम को जरूर दें।

फिल्म रहनुमा का पोस्टर जारी करते निर्माता एवं निर्देशक।

कलाकारों में ज्योति गुप्ता जानवी, विकास ओबराय, सुरेन्द्र कुमार, आरती गुप्ता, कुलदीप कुमार, विनोद गुप्ता, किरन गौतम, वेद प्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार, बॉबी सोनी, अनिल मौर्या सहित सभी कलाकारों ने काम किया है। फिल्म रहनुमा के गीत प्रतिभा खाण्डेकार ने लिखे हैं। संगीत शिवा ने दिया है। फिल्म के गीतों को अपनी मधुर आवाज से उमा देवी, काजल भारती, शिवा ने सजाया है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages