दीप प्रज्वलन व सहभोज के साथ मनाई गई बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 14, 2025

दीप प्रज्वलन व सहभोज के साथ मनाई गई बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

बरगढ़ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । भारत रत्न, संविधान निर्माता, समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को बरगढ़ मंडल अंतर्गत ग्राम सेमरा पनिहई में आयोजित कार्यक्रम श्रद्धा और संकल्प का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय अंबेडकर प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात सहभोज का आयोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम पर संगठन द्वारा डॉ अंबेडकर की जीवन यात्रा, उनके संघर्षों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान पर आधारित प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया गया। वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन समर्पण, संघर्ष और सामाजिक

बाबा साहेब की जयंती मनाते अनुयायी

परिवर्तन का प्रतीक है।  कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय ने बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलने और उनके दिखाए मार्ग पर समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संयोजन रामनरेश पाल (मंडल उपाध्यक्ष) ने किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला, मण्डल महामंत्री मनीष सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश गौतम एवं विनीत शुक्ला, मंडल मंत्री ओम नारायण त्रिपाठी, अजय वर्मा, भागवत पाल, ग्राम प्रधान सेमरा शिव नरेश पाल सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages