पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बड़ोखरखुर्द ब्लॉक इकाई का चुनाव संपन्न
बांदा, के एस दुबे । पूर्व माध्यमिक जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बड़ोखऱखुर्द ब्लाक इकाई के गठन को लेकर शिक्षकों में चुनावी गहमागहमी रही। सभी पदों में पर्याप्त उम्मीदवारों के न होने पर मतदान कराने की नौबत ही नहीं आई। इस तरह चुनाव अधिकारियों की देखरेख में ब्लाक की नई इकाई का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। जिसमें राजबहादुर ब्लाक अध्यक्ष व गंगाचरण मंत्री निर्वाचित घोषित किए गए। जिला मुख्यालय स्थित दि डिस्ट्रिक्ट बोर्ड टीचर को-ऑपरेटिव सोसाइटी भवन में शुक्रवार को बड़ोखरखुर्द ब्लाक इकाई के गठन को लेकर शिक्षकों में खासा उत्साह रहा। जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में चुनाव प्रभारी शीतल प्रसाद यादव व पर्यवेक्षक शिवदत्त त्रिपाठी की
![]() |
| निर्विरोध चुने गए शिक्षक पदाधिकारी प्रमाण पत्र के साथ। |
देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। हरेक पद के लिए निर्धारित सीट से अधिक उम्मीदवारों के न होने पर मतदान कराने की नौबत नहीं आई। निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव में राजबहादुर ब्लाक अध्यक्ष व गंगाचरण मंत्री निर्वाचित घोषित किए गए। इसके अलावा शिक्षक रामबहादुर कोषाध्यक्ष चुने गए। इस दौरान बड़ोखरखुर्द ब्लाक के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला कोषाध्यक्ष केतराम पाल ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला उपाध्यक्ष आलोक यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बुद्धराज वर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष को माला पहनकर स्वागत किया। जिला महामंत्री आदित्य प्रकाश द्विवेदी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।


No comments:
Post a Comment