बांदा, के एस दुबे । पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में मुन्ना पुत्र देशराज निवासी बेलगवां थाना बिसंडा, कल्लू
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में वारंटी अभियुक्त। |
पुत्र रामशिरोमनी निवासी ओरन, कमलेश पुत्र सधुवा निवासी अमलोहरा, थाना कालिंजर पुलिस ने गुरुचरन पुत्र मुन्नु उर्फ भगौती निवासी कस्बा व थाना कालिंजर को गिरफ्तार किया। सभी को न्यायालय में पेश किया गया।


No comments:
Post a Comment