राहुल गांधी की जीत
कांग्रेस का धन्यवाद जुलूस
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले की सड़कों पर आज कांग्रेस का जोश व जश्न दोनों साफ नजर आया, जब जिला कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल एडवोकेट के नेतृत्व मेंधन्यवाद जुलूस निकालकर केंद्र सरकार को घेरा और राहुल गांधी की विचारधारा की जीत का उत्सव मनाया। कुशल सिंह पटेल ने हुंकार भरते हुए कहा कि जातिगत जनगणना के लिए मोदी सरकार आखिरकार झुक गई, यह जीत सिर्फ एक नेता की नहीं, बल्कि सड़क से संसद तक संघर्ष करने वाले लाखों कार्यकर्ताओं और सामाजिक न्याय की आवाज उठाने वाले राहुल गांधी की है। पीसीसी सदस्य रंजना बराती लाल पांडे ने दो टूक कहा कि सामाजिक बराबरी का रास्ता इसी गिनती से निकलेगा,
![]() |
| जेार शोर से धन्यवाद जुलूस निकालते कांग्रेसी |
जिसे लेकर राहुल गांधी ने संसद में अपमान भी झेला लेकिन डटे रहे। विजय मणि त्रिपाठी ने गरजते हुए कहा -झुकती है सत्ता, झुकाने वाला चाहिए, राहुल जैसा जगाने वाला चाहिए। वहीं गज्जू प्रसाद फौजी ने तेलंगाना मॉडल का समर्थन करते हुए कहा कि अब आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा भी टूटेगी और असल हकदारी सामने आएगी। चुनवाद प्रसाद ने निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू करने की मांग उठाते हुए कहा- जातिगत जनगणना पहला दरवाज़ा है, जिससे सामाजिक विकास की असली यात्रा शुरू होगी। कार्यक्रम के अंत में कचहरी पार्क में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। जुलूस में अनिल गुप्ता, राकेश वर्मा, शुभम पटेल लाला, हरिहर सहाय, किरण साहू समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment