समस्याओं का निस्तारण कराए जाने का दिया आश्वासन
डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
बांदा, के एस दुबे । विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने सोमवार को शहर के तीन मोहल्लों में भ्रमण किया और वहां की समस्याओं को देखा। शहरवासियों की ओर से बताई गईं समस्याओं का जल्द ही समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। सदर विधायक ने लोगों के बीच में डबल इंजन की सरकार और उसके द्वारा कराए जा रहे कार्यों का बखान किया। विधायक ने कहा कि किसी भी समय शहर के लोग उनसे मिल सकते हैं।
![]() |
| शहर में जनसंपर्क करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी। |
सदर विधायक ने सोमवार को शहर के मढ़ियानाका, फूटाकुआं, निम्नीपार इलाके का पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया। घर-घर जाकर मोहल्लेवासियों से जनंसपर्क करते हुए उनकी समस्याओं को जाना और समस्याओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही सदर विधायक ने डबल इंजन की सरकार और उसके द्वारा कराए जा रहे कार्यों का भी बखान किया। सदर विधायक के साथ नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंकित बासू के अलावा तमाम भजापाई मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment