श्रीराम जन्म और बाल लीलाओं का किया गया वर्णन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 2, 2025

श्रीराम जन्म और बाल लीलाओं का किया गया वर्णन

मिरगहनी गांव के हनुमान मंदिर आश्रम में आयोजित हो रही श्रीराम कथा

बांदा, के एस दुबे । तिंदवारी के मिरगहनी गांव में विराजमान हनुमान मंदिर वंशदास बाबा आश्रम में चल रहे श्रीराम कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को राम जन्म व बाल लीला की कथा का श्रोताओं ने रसाबादन किया। राम कथा व्यास लोकेंद्र दास महाराज ने प्रसंग में कहा कि अयोध्या नरेश राजा दशरथ द्वारा पुत्र के लिए यज्ञ करवाने के बाद विष्णु भगवान प्रकट हुए। उन्होंने माता कौशल्या को चतुर्भुजी रूप दिखाकर बताया कि वे शीघ्र ही आपके गर्भ से मनुष्य अवतार लेकर आएंगे। पुत्रेष्ठी यज्ञ का प्रसाद ग्रहण करने के बाद माता कौशल्या को राम, सुमित्रा को लक्ष्मण तथा

श्रीराम कथा का बखान करते हुए कथावाचक

कैकई को भरत और शत्रुघ्न पैदा हुए। पूरी अयोध्या को सजाकर खुशियां मनाई गई और घर-घर दीपक जलाए गए। रामजन्म के अतिरिक्त भगवान राम की बाल लीलाओं व कागभुशुण्डि पर राम कृपा आदि अनेक प्रसंग भी सुनाए। इस मौके पर ग्राम प्रधान मिरगहनी जयकरण वर्मा ,विमल द्विवेदी ,राजेश द्विवेदी ,कृपा शंकर ,जितेंद्र मनोज अवस्थी, हरिशंकर संदीप, अवस्थी ,भागीरथ ,रमन विश्वकर्मा उपस्थित रहे। श्रीराम कथा श्रवण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages