महाराणा प्रताप चौक पर लगाया जाम, जमकर की नारेबाजी
जबरदस्त गर्मी में एक-एक बाल्टी पानी के लिए होती मारामारी
बांदा, के एस दुबे । शहर की कांशीराम कालोनी हरदौली के बाशिंदें पेयजल के लिए परेशान हैं। एक पखवारे से अधिक समय से उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। एक-एक बाल्टी पानी के लिए उन्हें हैंडपंपों की दौड़ लगानी पड़ रही है। शिकायतों के बावजूद जब जल संस्थान के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार को सुबह तकरीबन आठ बजे कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगा दिया और नारेबाजी की। कांशीराम कॉलोनी में लगभग एक हजार लोग निवास करते हैं। जल संस्थान की ओर से की जाने वाली पानी की आपूर्ति न मिल जाने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में
![]() |
| महाराणा प्रताप चौक में जाम लगाए कांशीराम कॉलोनी के बाशिंदे। |
कालोनी के बाशिंदों ने जल संस्थान के अधिकारियों को लिखित ओर मौखिम रूप से अवगत कराया। लेकिन गर्मी के इस मौसम में भी जल संस्थान के अधिकारियों ने समस्या समाधान की तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कॉलोनी के रामदुलारी, सबीना, गुरु प्रसाद, बसंती, राजमणि, अवध बिहारी, आयशा आदि ने बताया कि पिछले एक पखवारे से उन्हें पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। एक-एक बाल्टी पानी के लिए उन्हें हैंडपंपों की ओर भागना पड़ रहा है। कॉलोनी के ऊपरी तल में बसने वाले लोगों को हैंडपंपों से पानी लेकर सीढि़यां चढ़नी पड़ रही हैं। हैंडंपपों से भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। ऐसी स्थिति में परेशान होकर कॉलोनी के बाशिंदों ने शनिवार को
महाराणा प्रताप चौक में जाम लगा दिया। जाम लगा होने की वजह से चौराहे के चारों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन पहुंच गए। कॉलोनी के बाशिंदों के द्वारा जाम लगाए होने की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी के बाशिंदों को पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि तात्कालिक पेयजल समस्या का समाधान कराने के लिए टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जाएगी।



No comments:
Post a Comment