सड़क के गड्ढों पर रोपा आम और पपीता का पौधा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 19, 2025

सड़क के गड्ढों पर रोपा आम और पपीता का पौधा

मुरवल मुख्य चौराहे से प्रतिदिन गुजरते हैं हजारों वाहन और राहगीर

सड़क निर्माण की ओर नहीं दिया जा रहा ध्यान, आए दिन होते हादसे

बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी सहित प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा व कार्यकर्ताओं ने कहा कि बबेरू-बांदा मार्ग स्थित मुरवल कस्बे में मुख्य चौराहे से प्रतिदिन हजारों वाहनों और राहगीरों का आवागमन होता है। इसी रोड से एंबुलेंस से लेकर स्कूली बच्चे व आम जनमानस आवागमन करता है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। बुधवार को इंसाफ सेना पदाधिकारियों ने सड़क के गड्ढों पर आम और पपीता का पौधा रोपते हुए सड़क निर्माण के लिए विभाग का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया। नोमानी ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का गड्ढा मुक्त मिशन पूरे तौर पर फेल है और

मार्ग पर गड्ढे में पपीता का पौध रोपने के बाद इंसाफ सेना पदाधिकारी।

गड्ढा मुक्त के नाम पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगातार करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। यदि विभाग के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार न किया गया होता तो आज इस गड्ढे में इंसाफ सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पौधे ना लगा रहे होते। इस मार्ग से विधायक और सांसद भी निकालते हैं, लेकिन यह भी पूरे तौर पर विकास के नाम को लेकर चुपकी साधे हुए हैं। संगठन के पदाधिकारी ने यह भी ऐलान किया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर गड्ढे नहीं भरे गए तो धरना प्रदर्शन और अनशन किया जाएगा। इस मौके पर नोमानी के साथ संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages