जनजागरुकता कार्यक्रमों के साथ सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विश्व मधुमेह दिवस का हुआ आगाज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 19, 2025

जनजागरुकता कार्यक्रमों के साथ सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विश्व मधुमेह दिवस का हुआ आगाज

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि - परम पूज्य संत रणछोड़ दस जी महाराज द्वारा चित्रकूट के जानकीकुण्ड में स्थापित विश्व विख्यात सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रमों के साथ 'विश्व मधुमेह दिवस अभियान 2025' का हुआ आगाज जिसमें जनजागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक, स्लोगन आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। आपको बता दे कि सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘विश्व मधुमेह दिवस अभियान 2025’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। वही सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा इस बीमारी एवं इससे बचने के उपायों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के दौरान, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों द्वारा लगभग 300 लोगों की शुगर जांच और रेटिना की फंडस फोटो लेकर नेत्र रोगों की प्रारंभिक जांच की गई। अभियान का उद्देश्य मधुमेह के कारण होने वाले नेत्र रोगों से बचाव और इलाज के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अभियान के अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जागरूकता वार्ताएं, सेमिनार, रैलियां, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। इन गतिविधियों के जरिए मधुमेह के खतरे, प्रबंधन, और नेत्र रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी साझा की गई। साथ ही विश्व मधुमेह दिवस पर जिला चिकित्सालय चित्रकूट सोनपुर में  


सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के चलित वाहन के माध्यम से कैंप लगाया गया जिसमें  मधुमेह की जांच, एवं फंडस  कैमरा द्वारा लोगों  के पर्दे की जांच एवं फोटो ली गई। रेटीना विभागाध्यक्ष डॉ. अलोक सेन ने अभियान की सफलता पर कहा, "ऐसे कार्यक्रम लोगों को बीमारियों के लक्षण और इलाज की आवश्यकता के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। समय पर जागरूकता से नेत्रज्योति की हानि को रोका जा सकता है।" इस अवसर डॉ  ए बी एस राजपूत,जनरल सर्जन डा पूनम आडवाणी, रेटीना नेत्र चिकित्सक डा  सचिन शेट्टी, डा अमृता मोरे,डॉ अदिती  अग्रवाल सहित सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के समस्त नेत्र चिकित्सक एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages