खाटू श्याम बाबा का धूमधाम से मनाया चतुर्थ जन्मोत्सव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 20, 2025

खाटू श्याम बाबा का धूमधाम से मनाया चतुर्थ जन्मोत्सव

56 भोग प्रसाद के साथ विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

फतेहपुर, मो. शमशाद । श्री खाटू श्याम बाबा का चतुर्थ जन्मोत्सव शहर के राधानगर रोड खुशवक्तराय नगर में धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस पावन अवसर पर 56 भोग प्रसाद के एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया। समिति के अध्यक्ष हितांशु अग्रहरि ने बताया कि श्री खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव पिछले कई वर्षों से सभी भक्तों के सहयोग से मनाया जाता रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भगवान खाटू श्याम के चरणों में विधि-विधान से पूजन-अर्चन और आरती करके की गई। इसके तुरंत बाद सभी भक्तजनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में खाटू श्याम भक्तगण भंडारे स्थल पर पहुँचे और

भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।

बाबा का प्रसाद ग्रहण कर उनका आशीर्वाद लिया। भक्तगण हारे के सहारे की जय और अन्य जयकारे लगाते हुए, झूमते-गाते हुए बाबा खाटू श्याम की जय-जयकार करते नजर आए। दोपहर से शुरू हुए इस भंडारे में देर शाम तक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में मोहित गुप्ता, अमन गुप्ता, मयंक गुप्ता, अरुण सिंह, अखिलेश यादव, अनुज पटेल, अरविंद, देवनारायण, शिवम द्विवेदी, राहुल गुप्ता, सत्यम गुप्ता, लल्लू बाबा, सोल्जर गुप्ता, दीपक गुप्ता सहित सैकड़ों भक्तगणों का सहयोग और उपस्थिति रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages