नगर पालिका ने विश्व शौचालय दिवस पर किया लोकार्पण
बांदा, के एस दुबे । कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित कराए गए अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय का विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा नगर वासियों को समर्पित किया गया। ज्ञात रहे इस शौचालय का अनावरण सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा पहले ही किया जा चुका था। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका द्वारा निर्मित अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय जो नगर वासियों को बुद्धवार को समर्पित किया गया इसमें महिला सीट, विकलांग सीट, चिन्ड्रिन फ्रेण्डली सीट सहित एक पुरूष सीट एवं चार सेन्सरयुक्त यूरिनल मौजूद है। महिलाओं के उपयोग के लिए सेनेटरी नैपकीन बैडिंग मशीन, इन्सरीरेटर मशीन, हैण्ड ड्रायर सहित कूड़ेदान का उचित प्रबन्धन किया गया है। इसी क्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 को
![]() |
| कोतवाली चौराहे पर बनाया गया शौचालय के बाहर खड़े सभासद व अन्य। |
दृष्टिगत रखते हुए शतप्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण प्रणाली से अच्छादित करने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा छह मिनी ट्रिपर वाहन जो कि सूखा व गीला कूड़ा संग्रहण के लिए अलग-अलग नीला एवं हरा पार्टीशन किया गया है, जिन्हे बुधवार को अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू द्वारा हरी झण्डी दिखाकर नगर पालिका से रवाना किया गया। इस अवसर पर सभी सभासद सहित अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमन्त प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन अभिषेक खरे, केदारनाथ एवं पालिका के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।


No comments:
Post a Comment