बांदा, के एस दुबे । जैन धर्म गुरु एवं बाल ब्रह्मचारी शांतानंद महाराज के आगमन पर जैन अनुयायियों ने उनकी भव्य अगुवानी की। ज्ञात रहे शांतानंद महाराज तारण पंथ के उन्नायक है, जो बाल ब्रह्मचारी हैं और करीब 29 वर्ष एकांतवास में रहकर कठिन साधना मे रत रहते है। उनके अंर्तमन से जैन साधुओ की चर्चा दिन रात आत्मध्यान मे रहती है और
![]() |
| स्वागत के दौरान मौजूद जैन समाज के लोग। |
अनुयायियों को केवल प्रवचन के माध्यम से धर्म लाभ देते हैं। शेष समय में वह स्वयं मे ही लीन रहते है। महाराज जी छोटी बाजार स्थित तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय परिसर के पास रुके है, जिनके प्रवचन रोज सुबह 8:45 बजे एवं रात्रि 8 बजे होंगे।


No comments:
Post a Comment