युवाओं के शामिल होने से ही सामुदायिक स्वास्थ्य का विकास संभव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 19, 2025

युवाओं के शामिल होने से ही सामुदायिक स्वास्थ्य का विकास संभव

सामुदायिक स्वास्थ्य में युवाओं के योगदान विषय पर महिला महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ० भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में बुधवार को प्राचार्य डॉ० राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य में युवाओं का योगदान विषय पर सामाजिक सरोकार समिति द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे समाज में सामुदायिक स्वास्थ्य का विकास तभी संभव है जब युवाओं को सक्रिय रूप से इस कार्य में शामिल किया जाए। युवाओं की भागीदारी से स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता अभियान और पोषण संबंधी पहल अधिक सशक्त और व्यापक होती हैं। युवा न केवल अपने बीच सही स्वास्थ्य व्यवहार अपनाते हैं, बल्कि अपने परिवार और समूचे

भाषण प्रतियोगिता को संबोधित करते वक्ता।

समुदाय को भी स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करते हैं। छात्राओं को ऐसी योजना में भाग लेना चाहिए जो युवाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करें और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य के संरक्षक बनाएं। यही योगदान हमें स्वस्थ और विकसित राष्ट्र की ओर ले जाएगा। कार्यक्रम का संचालन समिति प्रभारी डॉ० ज़िया तसनीम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन समिति सदस्य डॉ० अनुष्का छौंकर ने किया। कार्यक्रम के संचालन में समिति सदस्य आनंदनाथ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो० शकुंतला, प्रो० लक्ष्मीना भारती, प्रो० प्रशांत द्विवेदी, डॉ० चारू मिश्रा, डॉ० शरदचंद रॉय, डॉ० रमेश सिंह, डॉ० मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ० चंद्र भूषण, डॉ० बृजेश पाल सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

--------

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages