केन नदी किनारे हो रहा खनन, केन आरती पर श्रद्धालुओं ने जताई चिंता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 19, 2025

केन नदी किनारे हो रहा खनन, केन आरती पर श्रद्धालुओं ने जताई चिंता

मंगलवार की देर शाम किया गया केन घाट पर आरती का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । गंगा समग्र कानपुर प्रांत एवं विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में केन नदी आरती स्थल पर प्रत्येक मंगलवार की भांति इस बार भी भव्य केन जल महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया और केन मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि केन नदी में हो रहे चीरहरण से नदी की जलधारा प्रभावित होती नजर आ रही है, इस बात को लेकर सभी श्रद्धालुओं ने गहन चिंता जताई और केन नदी के भविष्य को लेकर खतरा बताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज बांदा शहर में जल का संकट उत्पन्न होता नजर आ रहा है दूसरी तरफ नदी में हो रहे अत्यधिक खनन से भी नदी पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि

केन आरती करते हुए श्रद्धालु।

जब यह हाल अभी से है तो फिर गर्मियों के दिनों में तो लोग पानी के लिए तरस जाएंगे और गहरा जल संकट होने की संभावना हो सकती है। केन नदी में जलधारा को रोककर काफी ज्यादा मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है जिससे नदी के जलीय जीवों का जीवन भी संकट में है क्योंकि जलधारा प्रभावित होते ही जलीय जीव भी मृत हो जाएंगे जो पानी के अभाव में होगा। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने भी केन नदी को लेकर गहरी चिंता जताई है साथ ही नदी में हो रहे अधिक मात्रा में अवैध खनन को लेकर विरोध जताया। इस दौरान कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक शुक्ला खाटू श्याम सेवा मंडल के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी राहुल गुप्ता नगर उपाध्यक्ष लोहा सिंह सहित तमाम पदाधिकारी व श्रद्धालु मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages