1018 बूथाें में बच्चों को पिलाई गई पाेलियो ड्राप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 14, 2025

1018 बूथाें में बच्चों को पिलाई गई पाेलियो ड्राप

शिविर में काफी संख्या में मौजूद रहीं महिलाए

बाँदा, के एस दुबे । सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ पीपीसी स्थित बूथ में नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू ने नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियो की ड्राप पिलाकर किया। इस अवसर पर चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी व शिशुओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के दौरान जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेन्द्र सिंह ने बताया गया कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान बूथ दिवस के रूप में शुरू किया गया। 15 से 19 दिसम्बर तक तक घर-घर भ्रमण कर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का अभिया चलाया जाएगा। 22 दिसम्बर को बूथ एवं घर-घर कार्य के दौरान पोलियो ड्राप से छूटे हुए बच्चों को बी टीम


द्वारा पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में 1018 बूथ बनाए गए है। 37 ट्रांजिट टीम एवं घर-घर भ्रमण के लिए 634 टीमें बनायी गयी हैं। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाडी, शिक्षा विभाग तथा स्वैच्छिक संगठन के कर्मचारी एवं पर्यवेक्षक लगाये गये हैं। जनपद में रविवार को 0-5 वर्ष के नौनिहालों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाई गयी। बूथ दिवस पर 110737 बच्चों को पोलिया ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. विजय शंकर केसरवानी ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 293615 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाया जाना है। इस मौके पर डाॅ. किशन कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ. सुनीता सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डाॅ. आरएन० प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. श्याम सिंह जाटव, डाॅ. नीरज गौतम, डाॅ. मो. आरिफ, कुशल यादव, राधा शर्मा, संदीप पराशर, प्रेम पाल के अलावा अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages