भक्तिभाव से मनाया गया संत चेतनदास का 54वां निर्वाण महोत्सव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 19, 2025

भक्तिभाव से मनाया गया संत चेतनदास का 54वां निर्वाण महोत्सव

बांदा, के एस दुबे । शहर के पीली कोठी स्थित गुरुद्वारे में शुक्रवार को सुबह से ही सिंधी समाज के लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। गुरुद्वारे में भक्ति गीत के साथ भजन गूंजते रहे। समाज के लोगों ने संत चेतनदास का 54वां निर्वाण महोत्सव प्रेम प्रकाश आश्रम (कानपुर) के संत भोलाराम साईं और भोपाल के कमल भगत के सानिध्य में भक्तिभाव और आस्था के साथ मनाया। संत भोलाराम ने सत्संग के दौरान कहा कि मनुष्य का जन्म बड़ा दुर्लभ है, इसे व्यर्थ न गंवाएं। जितना हो सके भगवान नाम जप करें। कमल भगत ने आकर्षक भजन सुनाए। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी भगत

गुरुद्वारे मं मौजूद सिंधी समाज के लोग।

अमरलाल ने बाबा साहिब की धुनि लगाई। पाठों का समापन पर सभी ने श्रीगुरु ग्रंथ साहिब पर रुमाला साहिब चढाया। आरती के साथ विशेष पूजा अर्चना कर सबकी सुख शांति की अरदास की गई। गुरुद्वारे में आयोजित भंडारे में श्रद्धािलुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नूतन दास, प्रेम आहूजा नामामल, सेवकराम, पार्थ भागवानी, श्याम, राहुल, राज समेत तमाम अनुयायी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages