आपसी भेदभावों को भुलाकर एकता को करें मजबूत : मधुराम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 19, 2025

आपसी भेदभावों को भुलाकर एकता को करें मजबूत : मधुराम

शिवशक्ति संस्था के संस्थापक ने युवाओं को दिया संघे शक्ति का मंत्र

नरैनी, के एस दुबे । हिन्दुओं में भेदभाव न करें, संगठित रहने में आपकी ताकत है। शिव शक्ति संस्था के संस्थापक मधुराम शरण शिवाजी ने नगर के युवाओं को संघे शक्ति का मंत्र दिया।स्थानीय ब्लॉक सभागार पहुंचे शिव शक्ति संगठन के संस्थापक और सशस्त्र सन्यासी मधुराम शरण शिवाजी ने नगर के हिन्दू युवाओं के साथ बैठक की। मौजूद लोगों से उनके विचार लिए। उन्होंने बताया कि समाज को किस प्रकार संगठित एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की एकता और जागरूकता ही उसकी सबसे बड़ी

कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि।

ताकत है। कहा कि आपस में छोटे बड़े का भेदभाव त्याग दो तो समरसता आ जायेगी। जानकारी दी कि नगर में सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा का आयोजन एक जनवरी को किया जाना प्रस्तावित है। पदयात्रा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां, उद्देश्य एवं कार्यक्रम की रूपरेखा उपस्थित लोगो को बताई गई। बैठक में आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages