बांदा, के एस दुबे । खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा निकाली। शोभा और निशान यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से शहर की सड़कें गूंजती रही। बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल की अगुवाई में मंगलवार को पुत्रदा एकादशी पर श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा निकाली। बड़ी संख्या में खाटू श्याम भक्तगण मौजूद रहे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भव्य शोभा यात्रा और निशान यात्रा का स्वागत किया। मंडी समिति स्थित मंदिर पहुंचकर निशान यात्रा का समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चन करते हुए खाटू श्याम
![]() |
| पैदल निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालु। |
की आरती उतारी। भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। खाटू श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा कई वर्षों से निरंतर निकाली जा रही है। यात्रा में बागेश्वर धाम समिति समन्वयक दीपक तिवारी व बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन संस्थापक प्रवीण सिंह समेत पप्पू शिवहरे, राकेश गुप्ता, यात्रा संस्थापक मोंटू गुप्ता, अमित गुप्ता, पुनीत गोस्वामी, जीतू गुप्ता, डाॅ. केके गुप्ता, सुधीर तिवारी, धीरज साहू, विमला यादव, सुमन यादव, संगीता शिवहरे, उर्मिला तिवारी, नंदिनी यादव, सुमन साहू, मोहिनी उपस्थित रहीं।


No comments:
Post a Comment