सम्मेलन में कवियों ने बांधी समां, मंत्र मुग्ध हुए लोग
बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । अमौली कस्बे के सरदार बल्लभभाई पटेल पार्क पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह पटेल और मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, अमौली ब्लॉक प्रमुख सुशीला सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। संचालन ज्ञानेंद्र प्रकाश साहू ने किया।
![]() |
| सम्मेलन में रचना प्रस्तुत करते कवि। |
कस्बे के वीर रस के कवि राहुल कश्यप ने हिमाद्रि सा कोई विस्तार नहीं सकता, माँ के चरणों सा कोई संसार में हो नहीं सकता। खण्ड खण्ड भारत को किया अखंड, बल्लभ भाई पटेल सा कोई सरदार हो नहीं सकता।। वहीं आयुष यादव ने आज गूंगे भी हमें कुछ बताना चाहते हैं यह चंद जमाने के लोग हमें आजमाना चाहते हैं सूरज भी नहीं सुखा पाया जिसको यह चंद जुगनू उसे समंदर को सुखाना चाहते हैं। कविओं में संतोष दीक्षित, डॉ गोविंद, शिवशरण बंधु हथगामी, सर्वेश सिंह गजलकार ने अपनी कविताएं प्रस्तुत करके श्रोताओं को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर रामभक्त वर्मा, साहब सिंह, शिवा गुप्ता, विवेक उत्तम, करन सिंह पटेल, उत्प्रेषा दुबे, आशीष सिंह, चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह, प्रतिमा उमराव, अरविंद उमराव, श्रीकांत उत्तम भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment