सपा ने आयोजित किया मतदाता जागरुकता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 17, 2025

सपा ने आयोजित किया मतदाता जागरुकता अभियान

बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव की अगुवाई में सदर में विशेष गहन पुनरीक्षण के द्वारा पीडीए के अंतर्गत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें विशेष आमंत्रित सदस्य श्याम बाबू खंगार इस अभियान को सतत आगे बढ़ा रहे है। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता ने कहा कि भारत जैसे बड़ी जनसँख्या वाले और विविधता से परिपूर्ण राष्ट्र में जहाँ प्रत्येक नागरिक का मत ही लोकतंत्र का मूल आधार है, इस मत का सही महत्व तब ही हो सकता है, जब मतदाता सूची शुद्ध, अद्यतन और समावेशी हो। दीर्घ अंतराल के बाद शहरीकरण, प्रवासन, मृतकों के नाम, दोहरे पंजीकरण, अशिक्षा तथा तकनीकी व्यवधानों के कारण मतदाता सूची में त्रुटियाँ उत्पन्न हो जाती हैं, ताकि प्रत्येक नागरिक की वास्तविक उपस्थिति सूची में सुनिश्चित की जा सके। विधि के

मतदाता जागरूकता अभियान में मौजूद सपाई व अन्य।

अनुसार मतदाता सूची को संशोधित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1951 से 2004 तक 8 बार एसआईआर किया जा चुका है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और झारखंड में अंतिम एसआईआर एक जनवरी 2003 को हुआ था, जबकि पश्चिम बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों एवं महाराष्ट्र में अंतिम गहन पुनरीक्षण एक जनवरी 2002 को संपन्न हुआ था। कुछ राज्यों जैसे असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड में एक जनवरी 2005 को आयोजित हुआ था। इस प्रकार अंतिम एसआईआर 21 साल से पहले 2002-2004 में किया गया था। इन तिथियों का उल्लेख इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके आधार पर यह पता चलता है कि वर्षों से कहाँ गहन सत्यापन नहीं हुआ। कहा कि एनकी टीम व्यापक रूप से कार्य कर रही है और सत्यापन घर-घर भ्रमण के दौरान किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages