ऋण जमा अनुपात बढ़ाने बैंक शाखाएं : जे. रीभा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 30, 2025

ऋण जमा अनुपात बढ़ाने बैंक शाखाएं : जे. रीभा

डीएम ने बैंकों के प्रबंधकों के साथ बैठक में दिए दिशा निर्देश

बांदा, के एस दुबे । बैंक जमा ऋण अनुपात बढ़ाए जाने के साथ ऋण वितरण का कार्य प्रमुखता से करे और ऋण वसूली के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को आरसी उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी जे. रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं समीक्षा समिति बैंकर्स की बैठक के दौरान बैंकाें के प्रबंधकाें व शाखा प्रबंधकों को यह निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए संबंधित बैंकों को निर्देश दिए।उन्होंने एक जिला एक उत्पाद योजना मार्जिन मनी योजना के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किए जाने तथा किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के संबंध में

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा।

इंडियन बैंक, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा को किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि मत्स्यपालकों के आवेदनों को स्वीकृत करते हुए उनका क्रेडिट कार्ड बनाए जाएं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में स्वयं सहायता समूह को सीसीएल वितरण की समीक्षा करते हुए बैंक ऑफ़ बड़ोदा, इंडियन बैंक तथा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया को शीघ्र आवेदनों पर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए सीएलजी स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत बैंकों में लंबित आवेदनों में स्टेट बैंक आफ इंडिया एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधकों को वेंडर्स के आवेदनों को स्वीकृत कर लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बैंकों से किसानों के फसल बीमा योजना की धनराशि काटे जाने के उपरांत बीमा कंपनियों को तुरंत सूचित किए जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, लीड बैंक मैनेजर सहित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नाबार्ड के प्रतिनिधि एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages