पूर्व विधायक समेत प्रबंधक ने दीप जलाकर किया शुभारंभ
फतेहपुर, मो. शमशाद । ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर एवं राज ताइक्वांडो एकेडमी के आयोजित 15 दिवसीय निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का प्रारम्भ डा वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल आईटीआई रोड में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक करन सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक संजीव पटेल व विशेष अतिथि प्रधानाचार्य सीमा बाजपेई ने दीप प्रज्जवलित करके प्रारम्भ किया।
![]() |
| ताइक्वांडो प्रशिक्षण के शुभारंभ पर भाग लेते पूर्व विधायक करन सिंह पटेल व अन्य। |
ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन करते कहा कि छात्र-छात्राओं की शारीरिक दक्षता को परिपूर्ण करने के प्रयास में 15 दिवसीय निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सभी के सहयोग से आयोजित किया गया है। सभी सहयोगी प्रशंसा के पात्र हैं। सचिव राजकुमार ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को पूरी निष्ठा से हुनरमंद बनाने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला, भारत वर्मा, शिव कुमार, रिया गौड़, मनीषा राजपूत, रिचा राजपूत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment