तीन दिवसीय भंडारे के दूसरे दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, गूंजी बाबा अवधूत की जय-जयकार
फोटो-21 :
फोटो-22 :
फोटो-23 :
बबेरू, के एस दुबे । सिमौनी के मौनीबाबा धाम के मेले व भंडारे के दूसरे दिन दो लाख श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्रमदानी सेवक लगातार श्रद्धालुओं को पंगत में बैठाकर प्रसाद परोसने का काम करते है। सभी काउंटरों से सामग्री लाने का सिलसिला तेजी के साथ जारी रहा। सभी 11 काउंटरों में पांच महिला व पांच पुरुष समत एक प्रशासन के वीआईपी पंडालों में प्रसाद का श्रमदानी कार्यकर्ताओं ने वितरण किया।
![]() |
| रामलीला का मंचन करते कलाकार। |
मौनीबाबा धाम के मेले व भंडारे मे भारी भीड रही सभी काउंटरों में श्रमदानी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाद मालपुआ, पूडी सब्जी, जलेबी का प्रसाद ग्रहण कराया गया आज सभी पंडाल सुबह से देर रात तक खचाखच भरे रहे 110 फीट लंबी लेटे हनुमान जी की प्रतिमा व 85फीट शंकर जी की प्रतिमा व आनंदी की प्रतिमा भंडारे और मेले में आकर्षण के केंद्र है मेले में बिजली व पानी की पर्याप्त व्यवस्था है मेले में सभी विभागों के स्टाल लगे हैं आने जाने वाले वाहनों को दोनों तरफ से सिमौनी और बबेरू को मेला से दूर पार्किंग बनाई गई है पूडी बनाने में क्षेत्र की श्रमदानी महिलाएं लगाई गई थी 11 कडाई में पूड़ी बनाने का कार्य चल रहा है सब्जी कड़ाही व सब्जी बनाने का कार्य स्वामी के कार्यकर्ता दिल्ली के लगे है भंडारे मे सीसीटीवी के 78 कैमरे लगे हैं मेला परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एलईडी के माध्यम से रामायण दिखाई जा रही थी व्यवस्था में सभी काउंटरों में श्रम दानी
![]() |
| भंडारे में पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। |
कार्यकर्ता बच्चा सिंह काजीटोला दो पंडाल, बृजमोहन सिंह लाला कुचेंदू दो , बाला महाराज एक पंडाल,शिवनायक भिडौरा एक, गौरक्षा समिति प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदवारी एक,अर्जुन एक ,प्रांशु सिंह पतवन एक पंडाल, मनोज तिवारी एक पंडाल, वीआईपी पंडाल मे तिंदवारी सहकारी समिति अध्यक्ष अरुण पटेल जसईपुर सहित सर्वेश तिवारी लगे रहे। भंडारे व मेले का संचालन पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल व लाखन सिंह ने किया।मेले में भारी भीड़ थी जिसमें झूला सर्कस गृहस्थी के सामानों की खूब बिक्री हुई।मेला प्रभारी उपजिलाधिकारी अविनाश त्यागी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह मय फ़ोर्स के मेले व भंडारे का निरीक्षण करते रहे। वही मेले व भंडारे मे भारी पुलिस बल तैनात है। सांस्कृतिक मंच मे दिन नाटक व रात मे रामलीला होता है।मधुबन मे साधु संतो की भारी भीड़ रही चिलम व चिमटो की आवाज गूज रही थी। इनसेट
प्रदर्शनी में विभिन्न उत्पादों की श्रद्धालुओं ने की खरीदारी
बबेरू। प्रदर्शनी में खादी ग्रामोद्योग, जूट हस्तशिल्प सहित आकर्षक वस्तुओ के पंडाल लगाए गए हैं। मौनीबाबा धाम मेले में दूसरे दिन हस्तशिल्प महोत्सव पंडाल में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं नेहरु युवा मंडल बेवर द्वारा आयोजित मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के 13 के हस्तशिल्पी हाथ से बने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री कर रहे हैं। मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव पंडाल में जरी वर्क, पेचवर्क, लेदर, स्टोन कार्विंग, ज्वेलरी, दरी एवं अन्य बिछावन आदि हस्तशिल्प कलाओं से सुसज्जित वस्तुएं मिल रही हैं।भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही
![]() |
| प्रदर्शनी में खरीददारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़। |
दिव्यांगो के लिए योजनाएं जिसमे राष्ट्रीय पटसन बोर्ड के 20 स्टाल बिक्री में लगे रहे। राज्यकार्यालय खादी ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ से संस्था तरुण ग्राम्य विकास समिति द्वारा लगे 30 स्टालो में खादी के उत्पादो ने लोगो को लुभाया बढ़ी खरीदारी। डिस्ट्रिक हैंडलूम एक्सपो के 25 स्टालो में झांसी,मुरादाबाद,रानीपुर,हरदोई,कानपुर,इटावा,मेरठ आदि जगहों की दुकानें लगी रही।जिनकी खूब खरीददारी हुई। यह जानकारी डिस्ट्रिक हैंडलूम एक्सपो के मेला प्रभारी व वस्त्र निरीक्षक रामचंद्र तिवारी ने दी। वही बाँदा की खादी ग्रामोद्योग द्वारा खादी के कपड़ो, आयुर्वेद दवाओं के साथ अन्य वस्तुओ के सुस्साजिती वस्तुए लगी हैं वहां खरीदारों का ताता लगा हुआ है।
मधुवन में श्रद्धालुओं ने रमाई धूनी
बबेरू। सिमौनी धाम मौनी बाबा धाम के मधुबन में साधु संतों की भीड़ रही। उनके चिंमटो की आवाज मधुबन में भंडारे एवं मेल तक पहुंच रही थी। साधु संतों के प्रसाद के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया था। तीसरे दिन बुधवार को भंडारे के आखिरी दिन साधु-संतों को भोजन कराए जाने के बाद विदाई दी जाएगी।
बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे झूले, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
बबेरू। मौनी बाबा घाम मे भडारे के दूसरे दिन मंगलवार को सास्कृतिक कार्यकम के रूप मे भाथंरी नाटक का मंचन किया गया। इसमें प्रिंगला रामसवेरे भाथंरी ब्रज देव पाण्डेय सन्तोष तिवारी अष्टपर्थ शिशुपाल पिन्टू गोरख नाथ शंकर दत्त क्रामिक सत्य नारायन शर्मा बिट्टी रानी विक्रम फूल सिह आदि कलाकारों ने मंचन किया। बबेरू हस्तशिल्प पंडाल में खरीदारों की उमरी भीड़ सिमौनी धाम स्थित मौनी बाबा मेले व भंडारे के दूसरे दिन ही खादी ग्रामोद्योग और हस्तशिल्प महोत्सव पंडाल में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव पंडाल में जरी वर्क, पेचवर्क, लेदर, स्टोन कार्विंग, ज्वेलरी, दरी एवं अन्य बिछावन आदि हस्तशिल्प कलाओं से सुसज्जित वस्तुएं मिल रही हैं।राष्ट्रीय पटसन बोर्ड द्वारा 20 स्टाल लगाए गए। जिसमें जुट बैग, हैंडी क्राप्ट, जुट ज्वैलरी, जूट स्लीपर,वाल हैंगिंग,होम रैंस टाइल्स,गिफ्ट एंड नौ व लतीस व अन्य लाइफ स्टाइल्स जूट प्रोडक्टस के स्टाल लगे हुए है जिसमे कई प्रदेशो कलकत्ता, भदोही, गोरखपुर, इलहाबाद के कारीगरों ने शिरकत किया जिसमे लोगो ने खूब खरीदारी किया।यह जानकारी बोर्ड के अनुभाग अधिकारी नई दिल्ली मनोज कुमार थर्रानी और सहायक के के मिश्रा ने दिया। और इन स्टालों में दिव्यांग लोगो को सहायता देने के लिए उनसे जूट के बहुत उत्पाद तैयार करवाकर विक्रय करवाया जाता है। भारत सरकार द्वारा मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव नेहरु युवा मंडल बेवर द्वारा 13 दुकानें लगाई गई राज्य कार्यालय खादी ग्रामो घोग तरुण ग्राम्य विकास समिति के आयोजक पंकज पाण्डेय ने बताया कि 30 से अधिक स्टाल लगे हुए हैं।
3 Attachments
• Scanned by Gmail




No comments:
Post a Comment