प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षक शिक्षा के अंतर्गत प्रोग्राम एवं एक्टिविटीज मद से डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्विज-2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय साइबर सुरक्षा रहा, जिसमें प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में आदर्श आर्या के नेतृत्व में टीम दि बॉयस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुनीत सिंह के निर्देशन में टीम दि ट्रॉजन हॉर्स द्वितीय तथा श्रद्धा देवी के नेतृत्व में टीम दि वेब तृतीय स्थान पर रही। टीम दि बॉयस में धनंजय सोनी, आदर्श आर्या, सुमित कुमार मिश्र, सचिन कुमार और विशेष कुमार शामिल रहे। टीम दि ट्रॉजन हॉर्स में पुनीत सिंह, आकृति भारती, मुकेश प्रताप, विदुषी पटेल और
![]() |
| प्रशिक्षुओं को सम्मानित करतीं प्राचार्य। |
हर्ष वर्मा रहे, जबकि टीम दि वेब में श्रद्धा देवी, शीरीन नाज हन्नाफ़ी, ज्योति, जाह्नवी साहू और मानसी द्विवेदी शामिल रहीं। सभी विजेता प्रशिक्षुओं को प्राचार्य डायट आरती गुप्ता ने प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा आज का ज्वलंत और अत्यंत प्रासंगिक विषय है, जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है। ऐसी प्रतियोगिताएं प्रशिक्षुओं में समसामयिक मुद्दों की समझ विकसित करने में सहायक हैं। यह आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशानुसार किया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन पांच राउंड में हुआ। प्रत्येक सही उत्तर पर दो अंक, गलत उत्तर पर शून्य अंक तथा ओपन टू ऑल प्रश्न का सही उत्तर देने पर एक बोनस अंक दिया गया। प्रतिभागियों ने हैकिंग, साइबर स्टॉकिंग, वायरस, रैनसमवेयर, स्पाइवेयर, फिशिंग और साइबर बिलिंग से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम के नोडल व निर्णायक मंडल में प्रवक्ता अमृत कुमार यादव, डाली सिंह और शाइस्ता इकबाल रहीं। स्कोरिंग का कार्य प्रियंका यादव व सचेतक की भूमिका हिमांशु पटेल ने निभाई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन अमृत कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी प्रवक्ता एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment